सेंधवा; महाराजा अग्रसेन जयंती पर चार दिवसीय कार्यक्रमों की तैयारी शुरू
खेलकूद, सांस्कृतिक मंचन और मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान होगा आकर्षण का केंद्र

सेंधवा। महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर रघुवंश पब्लिक स्कूल में 19 से 22 सितंबर तक चार दिवसीय भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अग्रवाल समाज के सुनील अग्रवाल और निलेश अग्रवाल ने जानकारी दी कि गुरुवार से खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत होगी, जिसमें क्रिकेट टूर्नामेंट प्रमुख आकर्षण रहेगा। इसके बाद महिला मंडल की प्रस्तुतियां और समाज की बहु-बेटियों द्वारा देश की वीरांगनाओं पर आधारित नाट्य मंचन होगा, जिसका उद्देश्य नारी की सामाजिक और सांस्कृतिक भूमिका को रेखांकित करना है।
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्यामसुंदर तायल, कैलाश एरन, गिरधारी गोयल, राहुल गर्ग, सुनील अग्रवाल, सौरभ तायल, महेश गर्ग और राजेंद्र नरेडी ने बताया कि 22 सितंबर को महाराजा अग्रसेन जयंती पर प्रभात फेरी, मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान और प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रमों में तंबोला, अंधी मटकी फोड़, स्लो साइकिल और रेकॉर्ड डांस जैसी रोचक गतिविधियां भी शामिल रहेंगी।




