सेंधवामुख्य खबरे

12 साल से फरार ईनामी आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार

सेंधवा। शहर पुलिस ने ‘ऑपरेशन हवालात’ के तहत 12 साल से फरार चल रहे महिला संबंधी गंभीर अपराध के आरोपी को उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पर 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित था और वह वर्ष 2013 से फरार चल रहा था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी रशीद उल्ला शेख ने 2013 में महिला संबंधी गंभीर अपराध किया था, जिसके बाद पीड़िता ने आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद सेंधवा शहर थाना में अपराध क्रमांक 238/2013 धारा 306, 354ए भादवि एवं 3(2)(V) SC/ST Act के तहत मामला दर्ज हुआ। तब से आरोपी फरार था और नाम बदलकर देश के विभिन्न शहरों में छिपता रहा। गाजियाबाद में वह “बन्नी सर” के नाम से इंजीनियरिंग छात्रों को प्रोजेक्ट बनाकर देता था। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने कभी बैंक खाता तक नहीं खोला।

पुलिस अधीक्षक बड़वानी जगदीश डावर के निर्देशन में जिलेभर में ‘ऑपरेशन हवालात’ के तहत फरार वारंटियों और ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत सेंधवा शहर पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों का संकलन कर आरोपी को गाजियाबाद के केला भट्टा स्थित उसके इंस्टीट्यूट से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन, उपनिरीक्षक अजमेर सिंह अलावा, एएसआई संजय पाटीदार, आर.591 निरज डांगरे, आर. सुरेश बड़ोले, उपनिरीक्षक रितेश खत्री, प्रआर.180 योगेश पाटिल, आर. माडिया डावर, अर्जुन नरगावे (सायबर सेल बड़वानी) की सराहनीय भूमिका रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button