इंदौर

नयनिका ऐसा किरदार है, जिससे मैं दोस्ती करना चाहूंगी” – ‘द ट्रायल सीजन 2’ पर काजोल 

काजोल ने कहा – “नयनिका कभी सही, कभी ग़लत हो सकती है, लेकिन वह पूरी तरह इंसान है”

“नयनिका ऐसा किरदार है, जिससे मैं दोस्ती करना चाहूंगी” – ‘द ट्रायल सीजन 2’ पर काजोल

या

काजोल ने कहा – “नयनिका कभी सही, कभी ग़लत हो सकती है, लेकिन वह पूरी तरह इंसान है”

इंदौर,  बहुप्रतीक्षित सीरीज़ ‘द ट्रायल: प्यार. क़ानून. धोखा’ के दूसरे सीज़न में काजोल एक बार फिर नयनिका सेनगुप्ता के रूप में नज़र आएंगी। इस बार नयनिका और भी मज़बूत, तेज़ और भावनाओं से भरी दिखाई देंगी। उमेश बिस्ट के निर्देशन और बनिजे एशिया के प्रोडक्शन में बनी यह सीरीज़ 19 सितंबर 2025 से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

इस सीज़न में दांव और ऊँचे होंगे, धोखे और गहरे होंगे, और नयनिका को न सिर्फ़ हाई-प्रोफ़ाइल केस लड़ने होंगे बल्कि अपनी निजी ज़िंदगी के तूफ़ानों का सामना भी करना होगा। मोहब्बत, महत्वाकांक्षा और सच्चाई के बीच फँसी नयनिका को ऐसे फ़ैसले लेने होंगे जो उसकी पूरी ज़िंदगी बदल सकते हैं।

काजोल से जब पूछा गया कि कैसे वह सिमरन से लेकर नयनिका तक अपने किरदारों में ढल जाती हैं, तो उन्होंने कहा, “तारीफ़ के लिए शुक्रिया। मेरा मानना है कि सबसे बेहतरीन कलाकार वे होते हैं, जिनकी फ़िल्में देखने के बाद आपको उनका नाम नहीं, बल्कि उनका निभाया किरदार याद रहता है। मुझे नहीं लगता कि मैं अभी तक उस मुकाम पर पहुँची हूँ—क्योंकि सच कहूँ तो मुझे हमेशा अपने परफ़ॉर्मेंस में काजोल ही दिखाई देती है। लेकिन नयनिका ऐसा किरदार है, जो मुझे सचमुच बेहद पसंद है। अगर वह मेरी दोस्त होती तो मैं उसकी दोस्त बनना चाहती। इस किरदार को निभाना बहुत मज़ेदार रहा। मुझे लगता है कि पहला सीज़न इसलिए सफल हुआ क्योंकि जिसने भी इसे देखा, उसे नयनिका सच्ची लगी। हो सकता है कि वह गलत कर रही हो, हो सकता है उसका रवैया सही न हो, लेकिन फिर भी हम उसके साथ खड़े रहते हैं—क्योंकि वह इंसान है। न सही, न पूरी तरह ग़लत—बस एक इंसान। और यही वजह है कि मैं उसे पसंद करती हूँ।”

यह बातचीत दिल्ली में आयोजित 13वें जागरण फ़िल्म फ़ेस्टिवल के दौरान हुई, जहाँ काजोल और निर्देशक उमेश बिस्ट अपनी सीरीज़ ‘द ट्रायल: प्यार. क़ानून. धोखा सीज़न 2’ को प्रमोट करने पहुँचे। इस दौरान दोनों ने कहानी कहने के बदलते अंदाज़, जटिल किरदारों की प्रस्तुति और नयनिका की भावनात्मक यात्रा की गहराई पर चर्चा की। उनकी मौजूदगी ने फेस्टिवल का आकर्षण बढ़ा दिया और दर्शकों व सिनेप्रेमियों के बीच उत्साह का माहौल बना दिया। अब सभी की निगाहें 19 सितंबर 2025 को जियोहॉटस्टार पर होने वाले शो के प्रीमियर पर टिकी हैं।

~ नयनिका सेनगुप्ता के रूप में काजोल का सबसे दमदार रूप देखिए

‘द ट्रायल: प्यार. क़ानून. धोखा सीज़न 2’ में, 19 सितंबर 2025 से सिर्फ़ जियोहॉटस्टार पर ~

Show More

Related Articles

Back to top button