इंदौर की एयरपोर्ट रोड पर दिल दहला देने वाला हादसे में जिम्मेदारी तय होना जरूरी ताकि भविष्य में ऐसा ना हो – सांसद प्रतिनिधि डॉ संतोष वाधवानी

इंदौर की एयरपोर्ट रोड पर दिल दहला देने वाला हादसे में जिम्मेदारी तय होना जरूरी ताकि भविष्य में ऐसा ना हो
इंदौर । एयरपोर्ट रोड पर बेहद दर्दनाक और भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रहे ट्रक ने कई निर्दोष लोगों की जान ले ली और अनेक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सिर्फ एक चालक की लापरवाही नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक निष्क्रियता पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। सांसद प्रतिनिधि और भाजपानेता डॉ संतोष वाधवानी ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो।
सांसद प्रतिनिधि और भाजपा नेता डॉ संतोष वाधवानी का कहना है कि ऐसे हादसों से स्पष्ट है कि केवल दोषी चालक पर कार्रवाई करना पर्याप्त नहीं होगा। जिम्मेदारी प्रशासन की भी बनती है कि: व्यस्त सड़कों पर भारी वाहनों की गति-सीमा के पालन को सख्ती से लागू करे। एयरपोर्ट रोड जैसी संवेदनशील सड़कों पर यातायात व्यवस्था को और पुख्ता करे।
सीसीटीवी और इलेक्ट्रॉनिक स्पीड मॉनिटरिंग को अनिवार्य बनाया जाए। मृतकों व घायलों के परिवारों को त्वरित मुआवजा और समुचित चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए।
वाहन चालकों की फिटनेस जांच, ड्राइविंग ट्रेनिंग और ट्रक कंपनियों की जिम्मेदारी तय की जाए।
इस घटना के दोषी संबंधित विभागों के अधिकारी और जिम्मेदार प्रशासन के लोग भी हैं जिन पर दोषी को कड़ी सजा देने के साथ-साथ ऐसी व्यवस्थाएँ लागू की जाएं जिससे भविष्य में किसी निर्दोष नागरिक की जान सड़क पर लापरवाही की भेंट न चढ़े। यह समय है कि सड़क सुरक्षा को केवल नियम पुस्तिका में नहीं बल्कि ज़मीन पर भी पूरी ईमानदारी से उतारा जाए। यह हादसा समाज को एक चेतावनी है—लापरवाह ड्राइविंग और ढीली प्रशासनिक कार्यवाही मिलकर कितनी बड़ी त्रासदी को जन्म दे सकती हैं।