सेंधवामुख्य खबरे
सेंधवा में व्यापारी से लूट: बदमाशों ने आंखों में स्प्रे डालकर 4 लाख से भरा बैग लूटा

जानकारी के अनुसार, नालेपार रामकटोरा निवासी प्रतीक पिता दिलीप अग्रवाल, जो वरला रोड पर बिल्डिंग मटेरियल की दुकान संचालित करते हैं, सोमवार शाम करीब 7:45 बजे अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे। तभी पीछे से बाइक पर सवार बदमाशों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारी। टक्कर लगने के तुरंत बाद आरोपियों ने उनकी आंखों में स्प्रे डालकर पैसों से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना पर सेंधवा शहर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल व्यापारी को उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा। शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। व्यापारी से पूछताछ कर बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।