सेंधवा से उठी सेवा पखवाड़े की तैयारी की गूंज, भाजपा ने कसी कमर
सेंधवा में भाजपा कार्यशाला सम्पन्न, सेवा पखवाड़े के कार्यक्रम तय


- संबोधित करते भाजपा जिलाध्यक्ष
सेंधवा। रमन बोरखड़े। भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यशाला सेंधवा के एक निजी होटल में सम्पन्न हुई।
इस कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले सेवा पखवाड़े को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि कार्यशाला का आयोजन जिला अध्यक्ष अजय यादव की अध्यक्षता व संगठन जिला प्रभारी नंदकिशोर पाटीदार के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल व पानसेमल विधायक श्याम बरडे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
संगठन प्रभारी नंदकिशोर पाटीदार ने कहा कि भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों पर चलने वाली पार्टी है। केंद्र व प्रदेश सरकार ऐसी योजनाएँ बना रही हैं जिनका लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुँचे। उन्होंने आह्वान किया कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना होगा और मोदीजी के संकल्प को पूरा करना होगा।
जिला अध्यक्ष अजय यादव ने सेवा पखवाड़े के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि—
17 सितंबर: रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान
17 से 24 सितंबर: स्वास्थ्य शिविर
17 सितंबर से 2 अक्टूबर: मोदीजी के जीवन पर प्रदर्शनी
18 से 2 अक्टूबर: दूसरे चरण का रक्तदान शिविर
19–20 सितंबर: प्रबुद्ध संवाद
21 सितंबर: सेंधवा और बड़वानी में नमो मैराथन
25 सितंबर: पंडित दीनदयाल जयंती पर वृक्षारोपण व संगोष्ठी
27–28 सितंबर: दिव्यांगजनों व विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान
2 अक्टूबर (गांधी जयंती): स्वच्छता अभियान व विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता
25 दिसम्बर तक: सांसद खेलकूद प्रतियोगिताएँ
सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ. सोलंकी और विधायक श्याम बरडे ने कहा कि विपक्ष झूठ फैला रहा है, जिसका जवाब कार्यकर्ताओं को सेवा पखवाड़े के माध्यम से जनता तक पहुँचाना होगा।
इस दौरान जिला संयोजक विकास आर्य, आत्मनिर्भर भारत प्रभारी भागीरथ कुशवाह और सांसद खेलकूद प्रतियोगिता प्रभारी अजय कानूनगो ने भी कार्यक्रमों पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यशाला में पूर्व सांसद सुभाष पटेल, पूर्व मंत्री प्रेमसिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल, एस. वीरास्वामी, पूर्व विधायक दिवान सिंह पटेल, चंद्रभागा किराड़े, जिला जनपद अध्यक्ष बलवन्त सिंह पटेल, मोहन जोशी, जया शर्मा, भगवतीप्रसाद शिंदे, महामंत्री अनूप मिश्रा और विक्रम चौहान मंचासीन रहे।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, मोर्चा जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, संयोजक, सह-संयोजक समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।