बड़वाह। आदि कर्मयोगी अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित…अभियान में 28 ग्रामों को जोड़ा…

कपिल वर्मा बड़वाह। आदि कर्मयोगी अभियान के तहत बड़वाह में बुधवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसका उद्घाटन जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य संतोष मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी सत्यनारायण दर्रो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकेश कुमार जैन की उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य प्रशिक्षक सतविंदर सिंह भाटिया ने बताया कि आदि कर्म योगी अभियान के तहत मुलभूत सुविधाओं से वंचित अनुसूचित जनजाति समुदाय को सरकारी विभागों से समन्वय स्थापित कर सहयोग करते हुए विकास की पटरी पर लाना है।
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय इस प्रशिक्षण में पांच विभागों के राजेश सोहनी, जगदीश खेड़ेकर, रेखा पटेल, सुनीता चौहान, मुख्य प्रशिक्षक के रूप में अलग सत्रों में एक्टिविटी के माध्यम से इस योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताएंगे।
इस अभियान में विकासखंड के 28 ग्रामों को जोड़ा गया है। इसमें टीम वर्क के तहत सहयोग से जनजातीय समुदाय के बीच पहुंचकर आदि कर्मयोगी अभियान से ग्राम वासियों को जोड़ना है। जिससे समुदाय का समुचित उत्थान हो सके। सभी आदिवासी बहुल गांवों में आदि सेवा केन्द्र स्थापित किया जाएगा।
जिसमें समुदाय अपनी समस्याओं को रख सकें। आदि केन्द्र में आने वाली समस्याओं का त्वरित निष्पादन अधिकारियों द्वारा किया जा सके। उनकी जरुरतों के अनुरूप योजना बनाकर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा। इसकी निगरानी केंद्र एवं राज्य सरकार संयुक्त रूप से करेगी।
पांच वर्षों का लक्ष्य रखकर विकास का खाका तैयार किया जाएगा। मौके पर 28 ग्रामों के पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा समेत अन्य विभागों के कर्मी मौजूद थे।