इंदौर

ज़ी’ ने मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के साथ की साझेदारी, डिजिटल अभियानों के ज़रिये राज्य पर्यटन को बढ़ावा देने का लक्ष्य

इन्फ्लुएंसर आधारित नए तरह के अभियानों के ज़रिये मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक और पर्यटन क्षमता को बढ़ाने के लिए एक साल के लिए ज़िम्मेदारी

‘ज़ी’ ने मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के साथ की साझेदारी, डिजिटल अभियानों के ज़रिये राज्य पर्यटन को बढ़ावा देने का लक्ष्य

• इन्फ्लुएंसर आधारित नए तरह के अभियानों के ज़रिये मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक और पर्यटन क्षमता को बढ़ाने के लिए एक साल के लिए ज़िम्मेदारी

मुंबई, ।: अग्रणी कंटेंट और टेक्नोलॉजी कंपनी, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड (ज़ी-‘Z’) को मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड ने इन्फ्लुएंसर एवं सोशल मीडिया मार्केटिंग का ज़िम्मा सौंपा है। यह घोषणा 29-30 अगस्त, 2025 को ग्वालियर और चंबल क्षेत्र के लिए आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय पर्यटन सम्मेलन के दौरान माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव; माननीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी; तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह, पर्यटन एवं संस्कृति और प्रबंध निदेशक, मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला (आईएएस) और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में की गई।

एक साल की ज़िम्मेदारी के तहत, ‘ज़ी’ अपनी व्यापक डिजिटल विशेषज्ञता और अपनी अग्रणी ‘दिलफ्लुएंसर’ पहल के साथ इन्फ्लुएंसर आधारित अभियान चलाएगी, जिसका उद्देश्य है, मध्य प्रदेश की समृद्ध विरासत, संस्कृति और पर्यटन को पूरे भारत और उसके बाहर विविध दर्शकों तक पहुंचाना। इन्फ्लुएंसर के नेतृत्व वाले अभियानों के ज़रिये, कंपनी मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की मौजूदा पहलों का विस्तार करेगी और ग्रामीण पर्यटन, विरासत भ्रमण, सांस्कृतिक उत्सवों तथा वन्यजीव अनुभवों की कहानियों को व्यापक डिजिटल दर्शकों तक पहुंचाएगी।

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड के हिंदी जीईसी और एफटीए जीईसी क्लस्टर के मुख्य बिक्री अधिकारी, श्री अली जैदी ने कंपनी की ओर से यह समझौता स्वीकार किया और इस सहयोग के प्रति अपना उत्साह व्यक्त किया।

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड के हिंदी जीईसी और एफटीए जीईसी क्लस्टर के मुख्य बिक्री अधिकारी, श्री अली जैदी ने इस साझेदारी के बारे में कहा, “मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की ओर यह महत्वपूर्ण दायित्व मिलने पर हम गौरवान्वित हैं। ‘ज़ी’ में, हम लोगों के साथ जुड़ने वाली आकर्षक कहानियाँ पेश करने में विश्वास करते हैं, और यह साझेदारी हमें इन्फ्लुएंसर आधारित नवोन्मेषी अभियानों के ज़रिये मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक समृद्धि को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगी। यह गठजोड़ हमारी ‘दिलफ्लुएंसर’ पहल को आगे बढ़ाएगा, जिसके ज़रिये हम भारत की पर्यटन क्षमता का सम्मान करते हुए अपने भागीदारों को उल्लेखनीय मूल्य प्रदान करते हैं।”

यह गठजोड़ मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की नई पीढ़ी के यात्रियों और वैश्विक दर्शकों को जोड़ने के लिए प्रौद्योगिकी और सोशल मीडिया का लाभ उठाने की रणनीति की दिशा में एक कदम है। आगामी मध्य प्रदेश ट्रेवल मार्ट इस साझेदारी को क्रियान्वित करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा, जिसमें इन्फ्लुएंसर-संचालित आख्यानों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा जो मध्य प्रदेश पर्यटन के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप हों।

अली ज़ैदी ने आगे कहा, “स्थानीय आवाज़ें सामुदायिक संवादों को आकार दे रही हैं। दर्शकों से गहरा जुड़ाव और सांस्कृतिक विश्वसनीयता रखने वाले ‘ज़ी’ के किरदारों से युक्त हमारा दिलफ्लुएंसर्स नेटवर्क, मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की पहलों को व्यापक डिजिटल दर्शकों तक पहुंचाने में मदद करेगा। डिजिटल-प्रथम रणनीति पर आधारित यह गठजोड़, नए दौर के यात्रियों और वैश्विक समुदायों को जोड़ने के लिए तकनीक और सोशल मीडिया के इस्तेमाल में हमारे साझा विश्वास को दर्शाती है।”

स्थायी संबंध बनाने के अपने सिद्धांत पर कायम रहते हुए, ‘ज़ी’ लगातार यह सुनिश्चित करती है कि उसके साझेदार सभी प्लेटफॉर्म पर अधिकतम लाभ प्राप्त करें, साथ ही कंपनी कंटेंट और प्रौद्योगिकी-आधारित समाधानों के ज़रिये मनोरंजन को नई परिभाषा देना जारी रखे। इस गठजोड़ के साथ, कंपनी विज्ञापनदाता-आधारित नवोन्मेष को आगे बढ़ाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दृढ़ कर रही है ताकि भागीदारों को बेहतर परिणाम मिले और लाखों परिवारों का देखने का अनुभव बेहतर हो।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!