सेंधवा; क्रांति चौक मित्र मंडल ने सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों का किया सम्मान

सेंधवा; गणपति उत्सव के अंतर्गत सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 25 विभूतियों का सम्मान क्रांति चौक मित्र मंडल ने किया सद्भावना के क्षेत्र में कार्य करने वाले शिक्षक अनिस शेख जो वर्षों से गणेश उत्सव एवं नवरात्रि के कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं उन्हें सम्मानित किया गया संस्था आसरा फाउंडेशन सुभाष चंद्र बोस रक्तदान समिति शाह मिस्कीन रक्तदान कमेटी मानव सेवा समिति के साथ समाजसेवी बी एल जैन नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन जोशी लावारिस लोगों का अंतिम संस्कार करने वाले नरेंद्र मोरे दीपक भाई का सम्मान किया गया इस दौरान विशेष रूप से एसडीओपी सेंधवा श्री अजय वाघमारे थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन जोशी मौजूद रहे देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनता ने भक्ति गीतों का आनंद लिया क्रांति चौक के मुकेश चौधरी सोनू शुक्ला सागर यादव गजानन वर्मा लोकेश चौधरी आकाश यादव दीपक वारुले का विशेष सहयोग रहाl