इंदौरमुख्य खबरे
इंदौर: पार्षद अनवर डकैत पर नया मामला, महिला का प्लॉट बेचकर रची साजिश
खजराना की महिला की शिकायत पर पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत पर धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज, पुलिस रिमांड में पूछताछ जारी।

इंदौर में पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। खजराना की एक महिला के प्लॉट पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे बेचने के आरोप में नया धोखाधड़ी प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस अब इस मामले में भी अनवर से पूछताछ कर रही है।
प्लॉट विवाद का मामला
खजराना में रहने वाली जौहरा बी ने बताया कि अनवर ने उससे उसका प्लॉट बिकवाने की बात कही थी। बाद में उसने खुद फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लॉट को दूसरे व्यक्ति को बेच दिया। महिला की शिकायत पर खजराना पुलिस ने अनवर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।
पहले से लंबित प्रकरण
अनवर डकैत पर पहले से 15 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ढाई माह से उसकी तलाश कर रही थी। अनवर ने हाल ही में कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद उसे सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। अब नए केस में भी रिमांड अवधि बढ़ा दी गई है।
जांच और कार्रवाई
अनवर इस समय लव जिहाद की फंडिंग के मामले में भी पुलिस रिमांड पर है। अब महिला के प्लॉट से जुड़े इस नए मामले में भी उससे पूछताछ की जाएगी। पुलिस का कहना है कि सभी मामलों की जांच एक साथ आगे बढ़ाई जाएगी