उज्जैन: शिप्रा नदी हादसे में सब इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा का शव मिला, महिला आरक्षक की तलाश जारी
हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत, महिला आरक्षक और कार अब भी लापता

उज्जैन जिले में शिप्रा नदी हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। तीन दिन से जारी सर्च ऑपरेशन के बाद दो पुलिसकर्मियों के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि महिला आरक्षक और कार की तलाश अब भी जारी है। एनडीआरएफ और रेस्क्यू टीम पूरी ताकत से जुटी हुई है
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उज्जैन जिले में शिप्रा नदी हादसे के तीसरे दिन सोमवार को सब इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा का शव भैरवगढ़ पुलिया के नीचे से बरामद हुआ। इससे पहले रविवार को उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव भी घटनास्थल के पास से मिला था। हादसे में महिला आरक्षक आरती पाल और कार की तलाश अभी भी जारी है।
सीएसपी पुष्पा प्रजापति ने जानकारी दी कि मदनलाल निनामा का शव घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर भैरवगढ़ ब्रिज के पास मिला। शनिवार रात 9 बजे कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई थी। कार में तीन लोग सवार थे।
65 गोताखोर और चार नावें जुटीं
एनडीआरएफ टीम के साथ चार नाव और 65 गोताखोर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। रविवार सुबह अशोक शर्मा का शव बरामद होने के बाद उनका पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा, डीआईजी नवनीत भसीन, एसपी प्रदीप शर्मा, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा और नगर निगम सभापति कलावती यादव ने श्रद्धांजलि दी।
अनंत चतुर्दशी की रात 9 बजे शिप्रा नदी के बड़नगर रोड पुल पर यह हादसा हुआ। तेज बहाव और बढ़े जलस्तर के कारण कार बह गई। रात में रेस्क्यू असफल रहा, लेकिन अगले दिन से लगातार खोजबीन जारी है