बड़वाह। बड़वाह में आबकारी की अवैध शराब पर कार्यवाही….नौ लाख पैतीस हजार रुपए कीमत की 105 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 9200 किलोग्राम महुआ लहान किया नष्ट….

कपिल वर्मा बड़वाह। नगर के समीप ग्रामों में अवैध शराब के ठिकानों पर सोमवार को बड़वाह आबकारी विभाग ने दबिश देकर करीब 105 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 9200 किलोग्राम महुआ लहान का सैंपल लेकर उसे नष्ट किया हैं।
वृत्त प्रभारी शिवम चौरसिया परिवीक्षाधीन आबकारी उपनिरीक्षक ने बताया कि विशेष अभियान के तहत आबकारी जिला-खरगोन के वृत्त- बड़वाह, सनावद, महेश्वर, कसरावद एवं भीकनगांव द्वारा की गई संयुक्त दबिश में सोमवार को प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष, के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा निर्माताओं पर कार्रवाई कर ग्राम मठ पलासिया, गुफा फाल्या व रावत पलासिया क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर कार्यवाही कर द्वारा मप्र आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत 07 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
जिनके पास से 105 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, तथा 9200 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर महुआ लहान के सेम्पल लेकर शेष लहान नष्ट किया गया।
कार्रवाई में जब्त अवैध मदिरा तथा सामग्री का कुल अनुमानित मूल्य करीब नौ लाख पैतीस हजार रूपए है। साथ ही बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही विभाग द्वारा निरन्तर जारी रहेगी।
इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक देवराज नगीना, ओपी मालवीय, सार्थक वर्मा आरक्षक प्रजोत चौधरी, गोविंद सेल्टिया, प्रमिला चौहान, यूनुस ख़ान, शिवनारायण कटारे, संतोष वर्मा, राधेश्याम मंडलोई, ऋषिकेश मालवीय, नवनीत पाल एवं शीतल करोले का विशेष योगदान रहा।