प्रादेशिक सम्मेलन नेत्रदान पखवाड़ा
विश्व में नेत्र ज्योति से वंचित लोगों की संख्या लगभग 3.60 करोड़

प्रादेशिक सम्मेलन नेत्रदान पखवाड़ा
इंदौर। पूरे देश में मनाया जाता है, अतः इसी पखवाड़े के अंतर्गत आज यह इंदौर में राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ, नेत्र सहायक, आई बैंक के प्रतिनिधि और अशासकीय सामाजिक संगठनों के सदस्य एवं अन्य उपस्थित है। विश्व में नेत्र ज्योति से वंचित लोगों की संख्या लगभग 3.60 करोड़ है यहाँ यह उल्लेख करना आवश्यक है इसमें आधे से अधिक लोगों को सही समय पर सही उपचार मिल जाए तो उन्हें पुनः दृष्टि मिल सकती है साथ ही दृष्टि का क्षीण होना आजकल बर्चा में पाया जाने लगा है। अधिक डिजिटल मीडिया का प्रयोग गैजेट्स का उपयोग मुख्य कारण है साथ भोजन में फास्ट फूड का चलन भी मुख्य कारण है। आज के सम्मेलन में समिति के सचिव अनिरुद्ध सेंगर, डॉक्टर आभा शुक्ला, डॉक्टर यू.एस तिवारी, आई बैंक से उमा ड्रांवर व अन्य गणमान्य उपस्थित थे। डॉ. आदित्य पंडित सदस्य एन.एस.पी.बी व सचिव आशादीप ट्रस्ट ने फ्री आई क्लिनिक के बारे में शालाओं में छात्र-छात्राओं का परीक्षण एवं मोतिया के निशुल्क ऑपरेशन की योजना के बारे में बताया। अतुल उपाध्याय नेत्र सहायक आष्टा सीहोर से आए हैं ने शहरी क्षेत्र की तंग बस्तियों व ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी माहो में किए जाने की कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अधिवेशन में कई गणमान्य अतिथियों ने आशीर्वाद व शुभकामनाएं प्रेषित की । एक पत्रिका भी इस अवसर पर प्रकाशित की गई।
कृपाशंकर शुक्ला पूर्व अध्यक्ष इंदौर विकास प्राधिकरण इंदौर भी आशीर्वाद प्रदान करने हेतु उपस्थित हुए ।