पीथमपुर में जहरीली गैस हादसा: तीन कर्मचारियों की मौत
सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल, फैक्ट्री प्रबंधन ने सूचना देने में की देरी

पीथमपुर की एक केमिकल फैक्ट्री में रविवार रात जहरीली गैस रिसाव से तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। वे टैंक की सफाई कर रहे थे, तभी लीक हुई गैस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री प्रबंधन ने सूचना देर से दी, जबकि प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
पीथमपुर के इंडोरमा क्षेत्र में रविवार रात करीब 8:30 बजे सागर श्री आइल कंपनी में बड़ा हादसा हुआ। टैंक की सफाई कर रहे सुनील, उम्र 35, दीपक, उम्र 30, और जगदीश, सभी निवासी इंडोरमा, जहरीली गैस के रिसाव से बेहोश हो गए।
घटना के बाद दहशत का माहौल
सांस लेने में तकलीफ के कारण तीनों को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से फैक्ट्री परिसर और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया।
प्रबंधन पर सवाल और जांच शुरू
मृतकों के शव एमवाय अस्पताल लाए जाने के बाद ही हादसे की सूचना बाहर आई। आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने घटना की जानकारी पुलिस को कई घंटों तक नहीं दी। अब बगदून पुलिस और जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल
यह घटना औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े करती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और भविष्य में सुरक्षा मानकों को मजबूत करने की मांग की है।