बड़वाह। नपा परिषद द्वारा आउट सोर्स टेंडर निरस्त करने का आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त कर कर्मचारी तुरंत काम पर लौटे…परिषद द्वारा स्वच्छता कर्मचारियों से 7 सूत्री मांगे रखी…

कपिल वर्मा बड़वाह। नगर पालिका परिषद बड़वाह के द्वारा 1 सितंबर से आउट सोर्स एजेंसी ठेका पद्धति लागू करने के विरोध में नपा के समस्त स्वच्छता सफाई कर्मचारियों के द्वारा हड़ताल की जा रही थी।जिसको लेकर शहर के 11 पार्षदों के द्वारा कर्मचारियों से एक लिखित प्रस्ताव बनवाया गया।जिसमें करीब 7 बिंदुओं के नियमों के तहत कर्मचारियों को नपा में काम करना होगा।जिसको लेकर गुरुवार शाम 5 बजे नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं 11 पार्षदों के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई।जिसमें शहर को स्वर्णिम विकास बनाने एवं वार्डो की समस्याओं को दूर करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
काम नहीं करने वाले सफाई कामगारों को तत्काल हटाया जाएगा ——- नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि कर्मचारियों की सहमति से स्वच्छता की पूरी जिम्मेदारी ली, जहां गंदगी मिलेगी वहां की साफ सफाई कामगार करेगा।कर्मचारी स्वयं कार्य करेगें, उनके स्थान पर अन्य कोई कार्य नहीं करेगा।शासन स्तर पर जब भी चुंगी राशि डाली जाएगी।कर्मचारियों को वेतन मिलेगा।काम नहीं करने वाले सफाई कामगारों को तत्काल हटाया जाएगा।दोनों समय सफाई कामगार को काम करना पड़ेगा।जैसे अन्य विषयों पर सहमति बनी।उसके बाद करीब 11 पार्षदों ने भी टेंडर निरस्त करने के लिए शासन स्तर पर प्रस्ताव बनाकर भेजने का आश्वासन के अलावा लिखित हस्ताक्षर कागज पार्षदों ने दिया।
परिषद विकास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है ———- राकेश गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को लेकर विगत तीन वर्षों में नपा परिषद के समस्त पार्षदों अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा दिन रात प्रयास किया जा रहा है।शहर के विकास में भाजपा काग्रेस निर्दलीय पार्षदों के द्वारा भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।शहर के प्रत्येक वार्डो में निर्माण कार्य साफ सफाई शॉपिंग कॉम्प्लेक्स नवीन बस स्टैंड नवीन नपा कार्यालय भवन के अलावा अन्य कार्य टेंडरों के माध्यम से निविदा जारी समय समय की जा रही है। इस अवसर पर पार्षद विष्णु वर्मा, विजय सोनी, रजनी भंडारी, सुनील चौधरी, अनिल कानूनगो, बद्री पटेल, रूपसिंह रावत, विजय महाजन सहित अन्य पार्षद गण उपस्थित रहे।