इंदौर: पत्नी और प्रेमी पर आरोप लगाकर युवक ने की आत्महत्या, वीडियो वायरल, वीडियो में पत्नी और प्रेमी पर गंभीर आरोप
आर्थिक शोषण और प्रताड़ना के आरोपों से घिरे पति ने मौत से पहले वीडियो बनाकर मांगी न्याय की गुहार

इंदौर के हीरानगर क्षेत्र में 25 जुलाई को मिथुन सकेरिया ने पत्नी सरिता और उसके प्रेमी नवीन पर गंभीर आरोप लगाते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने किराएदार के मोबाइल से वीडियो बनाकर आर्थिक शोषण, प्रताड़ना और झूठे केस में फंसाने की बातें सामने रखीं।
आत्महत्या से पहले वीडियो संदेश
इंदौर के गणेश नगर निवासी मिथुन सकेरिया ने 25 जुलाई को अपने किराएदार उस्मान का मोबाइल लेकर दो वीडियो बनाए। इनमें से एक वीडियो भाई अर्जुन को भेजा गया। मिथुन ने वीडियो में पत्नी सरिता और उसके प्रेमी नवीन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका आर्थिक शोषण किया गया और झूठे केस में फंसाया गया।
गंभीर आरोप और वायरल वीडियो
वीडियो में मिथुन ने कहा, “मेरा सारा पैसा नवीन खा गया। कभी वह मौर्या के नाम से आता है, कभी पटेल। राजेंद्र उसे जानता है। अब यही लोग मुझे जेल भिजवाने की कोशिश कर रहे हैं।” उसने यह भी आरोप लगाया कि तीन बच्चों से उस पर झूठा केस लगवाया गया।
मां और पुलिस से न्याय की गुहार
वीडियो में मिथुन ने अपनी मां राजकुमारी से कहा कि अगर कुछ हो जाए तो सरिता और नवीन को सजा जरूर दिलाना। उसने पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया और कहा कि घटना को 10 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, फिर भी आरोपी फरार हैं।
पुलिस की कार्रवाई
मामले में हीरानगर पुलिस ने सरिता और नवीन पर केस दर्ज किया है। हालांकि घटना को कई दिन बीतने के बाद भी आरोपी अब तक गिरफ्त से बाहर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।