24 घण्टे में सर्वाधिक वर्षा हुई सेंधवा में, जिले के अन्य शहरों के क्या है हाल देखिए

बड़वानी: पिछले 24 घण्टों में सर्वाधिक 2.0 मिलीमीटर वर्षा सेंधवा़ में दर्ज हुई है। इस दौरान जिले में औसत रूप से 0.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है। विगत 24 घण्टे के दौरान जिले के 10 वर्षामापी केन्द्रों में से बड़वानी में 0.0 मिलीमीटर, पाटी में 0.0 मिलीमीटर, अंजड में 0.0 मिलीमीटर, ठीकरी में 0.0 मिलीमीटर, राजपुर में 0.0 मिलीमीटर, सेंधवा में 2.0 मिलीमीटर, चाचरियापाटी में 1.0 मिलीमीटर, वरला में 0.0 मिलीमीटर, पानसेमल में 0.0 मिलीमीटर, निवाली में 0.0 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक तक बड़वानी में 508.8 मिलीमीटर, पाटी में 289.0 मिलीमीटर, अंजड़ में 404.4 मिलीमीटर, ठीकरी में 610.6 मिलीमीटर, राजपुर 525.0 मिलीमीटर, सेंधवा 825.8 मिलीमीटर, चाचरियापाटी में 718.0 मिलीमीटर, वरला में 765.4 मिलीमीटर, पानसेमल में 627.6 मिलीमीटर तथा निवाली में 886.6 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। जिले की औसत वर्षा आज दिनांक तक 616.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है।
जबकि गत वर्ष आज के ही दिनांक तक बड़वानी में 551.4 मिलीमीटर, पाटी में 534.8 मिलीमीटर, अंजड़ में 582.0 मिलीमीटर, ठीकरी में 550.5 मिलीमीटर, राजपुर में 571.0 मिलीमीटर, सेंधवा में 828.0 मिलीमीटर, चाचरियापाटी में 960.0 मिलीमीटर, वरला में 722.2 मिलीमीटर, पानसेमल में 818.8 मिलीमीटर एवं निवाली में 1102.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई थी। गत वर्ष आज दिनांक तक जिले में 722.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई थी।


