सेंधवा: भक्ति और उल्लास से गूंजा नगर, डोल ग्यारस पर निकला श्रीकृष्ण का डोला
भाद्रपद शुक्ल एकादशी पर सेंधवा में धार्मिक उत्साह, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

सेंधवा: भाद्रपद शुक्ल एकादशी के पावन अवसर पर मंगलवार को सेंधवा नगर भक्ति और श्रद्धा से सराबोर रहा। डोल ग्यारस के शुभ दिन भगवान श्रीकृष्ण का भव्य डोला नगर भ्रमण पर निकला, जिसने संपूर्ण नगर को भक्ति के रंग में रंग दिया।
सुबह से ही मंदिरों में घंटियों की गूंज और शंखनाद के साथ विशेष पूजा-अर्चना प्रारंभ हुई। जैसे ही रथ में विराजित श्रीकृष्ण की झांकी नगर की गलियों में पहुंची, राधे-राधे और बंसी वाले का रथ आया है जैसे जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
नगर भ्रमण का मार्ग और धार्मिक आयोजन
अंतिम बाला शर्मा ने बताया कि डोला लक्ष्मी मंदिर से प्रारंभ होकर एबी रोड, वेलोसिटी कॉलोनी, पटेल कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी से होता हुआ वापस लक्ष्मी मंदिर पहुंचा। डोले की पूजा पंडित सुनील शर्मा द्वारा कराई गई। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी थाल में दीपक, रोली, चावल और फूल लेकर डोले की अगवानी करती नजर आईं।

अंतिम बाला शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा में भगवान का रथ झांकी की भांति सुसज्जित था, जिसमें फूलों की वर्षा होती रही। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया। महिलाएं दीप प्रज्वलित कर डोले की पूजा करती रहीं, जिससे माहौल आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।
धार्मिक मान्यता और सांस्कृतिक धरोहर
डोल ग्यारस पर भगवान श्रीकृष्ण के नगर भ्रमण को धार्मिक मान्यता प्राप्त है। मान्यता है कि इस दिन भगवान नगर भ्रमण पर निकलकर भक्तों का कल्याण करते हैं। महिलाएं व्रत रखकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। देर शाम तक चली इस डोल यात्रा का समापन मंदिर में आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ


