सेंधवा: मेडिकल दुकान चोरी का राजफाश, दो अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार
सेंधवा पुलिस की बड़ी सफलता: 24 घंटे में अंतर्राज्यीय नकबजन चढ़े हवालात

सेंधवा; ऑपरेशन हवालात” के तहत सेंधवा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। महज 24 घंटे में वरला रोड़ स्थित मेडिकल दुकान में हुई नकबजनी का खुलासा कर दो अंतर्राज्यीय नकबजन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देश पर पूरे जिले में चलाए जा रहे “ऑपरेशन हवालात” के तहत थाना सेंधवा शहर प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन ने चोरी की वारदात को सुलझाने के लिए विशेष टीम गठित की। टीम ने घटनास्थल से तकनीकी साक्ष्य जुटाए और आरोपियों की पहचान की।
24 घंटे में बड़ी सफलता
मात्र 24 घंटे में टीम ने आरोपियों रोहित पिता ध्यानसिंह सोलंकी, उम्र 19 साल, निवासी ग्राम बनिहार लेहकु, थाना ऊन जिला खरगोन और राजेश पिता शिवलाल नागर, उम्र 24 साल, निवासी ग्राम गोनपुरा सालखेड़ा, थाना राजपुर जिला बड़वानी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया। बरामद माल में 18,000 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल शामिल है, जिसकी कुल कीमत 1 लाख 57 हजार रुपये आंकी गई है।
अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
पूछताछ में आरोपियों ने सेंधवा, गवाड़ी, पानसेमल और पालसनेर घाट में चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस अब अन्य शहरों और राज्यों में हुई चोरियों की जांच भी तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कर रही है।
टीम की भूमिका
आरोपियों के विरुद्ध संगठित अपराध की धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई में निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन, उपनिरीक्षक संतोष पाटीदार, संजय पाटीदार, मनीष सोलंकी, इशराम चौहान, नीरज डांगरे, विशाल पाटिल और सायबर सेल टीम की विशेष भूमिका रही।



