सेंधवा: धूमधाम से मनाया गया धूप दशमी का पर्व, 48 दीपकों से भक्तामर पाठ
मैकेनिक नगर स्थित दिगंबर जैन चौत्यालय में उत्तम संयम धर्म की पूजा, धूप खेई और महाआरती के साथ मनाया गया धूप दशमी पर्व।

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। पर्युषण पर्व के छठे दिन जैन समाज ने मैकेनिक नगर स्थित दिगंबर जैन चौत्यालय में धूप दशमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया। इस दौरान संयम धर्म की पूजा, व्रत और महाआरती संपन्न हुई।
सेंधवा के मैकेनिक नगर स्थित दिगंबर जैन चौत्यालय में मंगलवार को पर्युषण पर्व के छठे दिन धूप दशमी का पर्व उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया। सुबह 8 बजे समाजजनों ने श्री जी का अभिषेक और शांतिधारा की। इसके बाद उत्तम संयम धर्म की पूजा और विधान किए गए।
समाज सचिव ने दी जानकारी
समाज के सचिव सौरभ जैन ने बताया कि धूप दशमी को सुंगध दशमी भी कहा जाता है। इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं। यह व्रत अशुभ कर्मों का क्षय कर पुण्य और मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करता है। शाम 6 बजे सामूहिक धूप खेई गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।
सुंगध दशमी पर समाज के कई सदस्यों ने व्रत और उपवास रखकर आराधना की। इनमें सोनम सौरभ जैन ने निर्जल उपवास किया। एकासन व्रत ममता पाटनी, योगिता पाटनी, नेहा जैन, बबिता जैन, प्रियल जैन, अभिनंदन जैन, पारस जैन, योगेश पाटनी, खुशाल जैन, मीनू जैन, रितिका जैन, काव्यांश जैन, मोनिका जैन, निर्मला जैन, रिकिता जैन, चिंटू जैन, अशोक पाटनी, सौरभ जैन, रत्नेश जैन, अमन जैन और आशीष जैन ने किया।
धूप खेई और महाआरती
अपने कर्मों की निर्जरा और आत्मिक शुद्धि के लिए भगवान के समक्ष धूप खेई गई। इसके पश्चात महाआरती का आयोजन हुआ। समाजजनों ने मिलकर 48 दीपकों के साथ भक्तामर पाठ किया, जिससे पूरा चौत्यालय भक्ति भाव से गुंजायमान हो गया।