मध्यप्रदेशइंदौरमुख्य खबरे

देवास: कराड़िया गांव में सातवीं के छात्र की निर्मम हत्या, शरीर पर 17 वार के निशान

सातवीं कक्षा के छात्र वेदांश की हत्या से गांव में दहशत, पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर कई संदिग्धों से पूछताछ शुरू की।

देवास। सत्याग्रह लाइव। देवास जिले के कराड़िया परी गांव में सातवीं कक्षा के छात्र वेदांश की हत्या से सनसनी फैल गई। उसका शव हार्वेस्टर मशीन के नीचे मिला, शरीर पर धारदार हथियार से 17 वार के निशान पाए गए।

देवास जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र के ग्राम कराड़िया परी में शनिवार रात 13 वर्षीय छात्र वेदांश पुत्र अरविंद सिंह झाला की हत्या कर दी गई। उसका शव गांव में हार्वेस्टर मशीन के नीचे पड़ा मिला। पोस्टमार्टम में उसके चेहरे, हाथ और गले पर धारदार हथियार से 17 वार के गहरे निशान पाए गए। वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया।

पुलिस की जांच और अधिकारियों की मौजूदगी

घटना की सूचना मिलते ही सोनकच्छ एसडीओपी दीपा मांडवे, थाना प्रभारी आशीष राजपूत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में एएसपी देवास सिटी जयवीर सिंह भदौरिया भी जांच के लिए पहुंचे। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर कई संदिग्धों से पूछताछ शुरू की है।

आक्रोश और पीएम में देरी

रविवार सुबह जब सिविल अस्पताल सोनकच्छ में समय पर पोस्टमार्टम नहीं हुआ तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। अस्पताल परिसर में नारेबाजी की गई और पीएम रूम के बाहर धरना देकर बीएमओ को हटाने की मांग उठाई गई।

गणेश पूजन के बाद लापता हुआ था बालक

जानकारी के अनुसार, वेदांश शनिवार शाम घर पर गणेशजी का पूजन करने के बाद सार्वजनिक गणेश पंडाल जाने के लिए निकला था। देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की, जिसके बाद उसका शव हार्वेस्टर मशीन के नीचे मिला। वेदांश कक्षा सातवीं का छात्र था और परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी एक बड़ी बहन है। घटना से पूरा परिवार सदमे में है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!