खेल जगतइंदौर

इंदौर इंटरनेशनल महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस पर इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता

मेजर ध्यानचंद को किया गया नमन, खिलाड़ियों ने ली ‘फिट इंडिया’ की शपथ

इंदौर इंटरनेशनल महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस पर इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता

मेजर ध्यानचंद को किया गया नमन, खिलाड़ियों ने ली ‘फिट इंडिया’ की शपथ

इंदौर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में इंदौर इंटरनेशनल महाविद्यालय में इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत जीवन में खेलों को शामिल करने की शपथ ली।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  सुनील बामनिया (खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सांवेर ब्लॉक) सहित संस्था प्रमुख एडवोकेट अक्षांशु तिवारी, डीन डॉ. अराधना माइकल, समूह संचालक डॉ. पुनीत द्विवेदी, सीईओ श्री कुलदीप तिवारी, प्राचार्या डॉ. नेहा चौधरी, प्राचार्य डॉ. राजेश वर्मा, प्राचार्य शिवेंद्र कुमार द्विवेदी, प्राचार्या पूर्णिमा जपतापी और प्राचार्या डॉ. प्रीति दरक उपस्थित रहे।

इंटर स्कूल कबड्डी में झवर इंटरनेशनल स्कूल विजेता बना, विमल स्कूल उपविजेता रहा, जबकि नीमा स्कूल और भास्कर एकेडमी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

संकाय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भी छात्रों ने उत्साह दिखाया। क्रिकेट में लॉ डिपार्टमेंट ने प्रथम और नर्सिंग डिपार्टमेंट ने द्वितीय स्थान पाया। कबड्डी और शतरंज में यूजी की छात्राएं विजेता रहीं।

कार्यक्रम का संचालन बेदी यादव ने किया और आभार खेल अधिकारी राहुल चित्रे ने व्यक्त किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!