विविध

दीनदयाल पोर्ट प्राधिकरण को मिला “मेक इन इंडिया ग्रीन इनिशिएटिव ऑफ द ईयर अवॉर्ड”

मेक इन इंडिया ग्रीन इनिशिएटिव ऑफ द ईयर अवॉर्ड

दीनदयाल पोर्ट प्राधिकरण को मिला “मेक इन इंडिया ग्रीन इनिशिएटिव ऑफ द ईयर अवॉर्ड”

अहमदाबाद: दीनदयाल पोर्ट प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवॉर्ड्स 2025 में प्रतिष्ठित “मेक इन इंडिया ग्रीन इनिशिएटिव ऑफ द ईयर अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया, जो नारायणी हाइट्स,  अहमदाबाद में आयोजित हुआ। यह अवॉर्ड प्राधिकरण की सतत प्रथाओं, पर्यावरण संरक्षण और हरित विकास के प्रति असाधारण प्रतिबद्धता और योगदान को मान्यता देता है, जो आत्मनिर्भर भारत की राष्ट्रीय दृष्टि के अनुरूप है।

इस समारोह की शोभा बढ़ाने वाले मुख्य अतिथि थे माननीय कैबिनेट मंत्री बावलिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे दिलीप संघानी (चेयरमैन – इफको), लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी, और क्वालिटी मार्क अवॉर्ड्स के अध्यक्ष  हेतल ठाक्कर।

यह अवॉर्ड गर्वपूर्वक  रत्नशेखर जी, ट्रैफिक मैनेजर और मिस लता ख़तना – दीनदयाल पोर्ट प्राधिकरण द्वारा संगठन की ओर से प्राप्त किया गया।

इस अवसर पर  रत्नशेखर  ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा, “यह अवॉर्ड हमारे सतत प्रयासों का प्रतिबिंब है जिसमें हमने पर्यावरण–अनुकूल पहलें लागू की हैं, नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा दिया है, कार्बन फुटप्रिंट को कम किया है और दीनदयाल पोर्ट में सतत संचालन सुनिश्चित किया है। यह हमें समुद्री क्षेत्र के लिए एक अधिक हरित और स्वच्छ भविष्य की ओर हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करने के लिए प्रेरित करता है।”

भारत के सबसे बड़े कार्गो हैंडलिंग पोर्ट के रूप में दीनदयाल पोर्ट प्राधिकरण हरित प्रौद्योगिकियों और सतत अवसंरचना विकास को अपनाने में अग्रणी रहा है। इसकी पहलों में शामिल हैं – नवीकरणीय ऊर्जा का प्रोत्साहन, पोर्ट संचालन का डिजिटलीकरण (कागज़ की खपत कम करने हेतु), वृक्षारोपण अभियान, और लॉजिस्टिक्स में स्वच्छ ईंधन का उपयोग।

“मेक इन इंडिया ग्रीन इनिशिएटिव ऑफ द ईयर अवॉर्ड” दीनदयाल पोर्ट प्राधिकरण की उस महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है, जो भारतीय समुद्री क्षेत्र में सतत विकास के लिए नए मानक स्थापित कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button