
सेंधवा ; विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक सेंधवा के लाइंस कम्युनिटी हॉल में संपन्न हुई बैठक में किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई एवं आने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई नए दायित्व की घोषणा की गई जिसमें पानसेमल के गिरीश पाटिल को जिला सह मंत्री एडवोकेट श्याम जी एकडी जिला विविध सलाहकार जिला गौ रक्षा प्रमुख आनंद पुरोहित एवं पानसेमल प्रखंड अध्यक्ष हरि जाधव का नियोजन किया गया बैठक में .निवाली खेतिया पानसेमल चचरिया धनोरा वरला बालवाड़ी स्थान से पदाधिकारी उपस्थित रहे बैठक में विभाग से विभाग संगठन मंत्री वासुदेव जी पांड्या विभाग मंत्री मनोज जी वर्मा विभाग सह मंत्री डॉ ललित तँवर विभाग संयोजक जितेंद्र राठौर विभाग प्रशिक्षण प्रमुख वीरेन जी शुक्ला जिला अध्यक्ष गिरवर दयाल शर्मा .जिला उपाध्यक्ष ताराचंद राठौर जिला सह मंत्री सतीश जी मालवीय जिला सेवा प्रमुख रविंद्र जी मराठा जिला कोषाध्यक्ष विजय जी जैन सेंधवा नगर अध्यक्ष राजेश जी शर्मा जिला सह संयोजक शुभम चचरिया प्रखंड अध्यक्ष शैलेश मालवीय बालवाड़ी प्रखंड अध्यक्ष निलेश जी पदअधिकारी उपस्थित रहे