इंदौर के पश्चिम क्षेत्र को मिली आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं की नई सौगात*
वर्मा यूनियन हॉस्पिटल में Revolution Imaging Solutions (RIS) नामक नए डायग्नोस्टिक विंग का भव्य शुभारंभ

*इंदौर के पश्चिम क्षेत्र को मिली आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं की नई सौगात
*इंदौर|* धार रोड स्थित वर्मा यूनियन हॉस्पिटल में Revolution Imaging Solutions (RIS) नामक नए डायग्नोस्टिक विंग का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
नए विंग Revolution Imaging Solutions में मरीजों के लिए एमआरआई, सीटी स्कैन, सोनोग्राफी, डॉपलर, एक्स-रे, डायलिसिस तथा सभी प्रकार की पैथोलॉजी जांच जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई गई हैं। इसे पश्चिम क्षेत्र का अब तक का सबसे आधुनिक जांच केंद्र माना जा रहा है।
हॉस्पिटल निदेशक अश्विनी वर्मा ने बताया कि यहाँ सभी जांचें रियायती दरों पर की जाएंगी, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मरीजों को अब अलग-अलग स्थानों पर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी और समय पर सटीक जांच उपलब्ध हो सकेगी।
मुख्य अतिथि महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस पहल को इंदौर को हेल्थ हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और Revolution Imaging Solutions की टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस केंद्र से नागरिकों को समय पर जांच और बेहतर उपचार प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, चिकित्सक एवं समाजसेवी भी उपस्थित रहे।



