
सेंधवा। पर्युषण पर्व की समाप्ति के बाद आज श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के सभी महिलाए और पुरुष अल सुबह 7 बजे मोतीबाग स्तिथ लहरचंद मोमाया के निवास पर पहुंचे वहा से वरघोड़ा निकाला गया जो मोतीबाग। संतविनोबा मार्ग। जवाहर गंज होते जैन मंदिर पहुंचा वहा मोमाया परिवार के सदस्यों ने मंदिर जी के पट खोले और समाजजनों ने भगवान आदिनाथ सुमतिनाथ शांतिनाथ जी के दर्शन वंदन कर चेतय वंदन किया उपरोक्त जानकारी देते हुवे मीडिया प्रभारी निलेश जैन ने बताया सुबह 10 30 बजे जैन मंदिर प्रताबगंज से एक विशाल शोभायात्रा निकाली जो गुरुद्वारा रोड संत विनोबा मार्ग होते महाराज गली जैन स्थानक पहुंची जहा विराजित गुरु भगवंतो को वंदन किया शोभायात्रा पुनः सदर बाजार एबी रोड होते जैन मंदिर पहुंची एकसुसज्जित रथ पर भगवान महावीर स्वामी का चित्र ओर एक वाहन पर भगवान महावीर स्वामी का पारना रखा था और उसके बाद 11 बजे आराधना भवन में सकल जैन संघ का सामूहिक क्षमापना का कार्यक्रम हुवा जिसमें सभी समाजजनों ने वर्षभर में की गई गलतियों के लिए एक दूसरे से माफी माफी इसके बाद तपत्सियों का तिलक शाल श्रीफल माला पहनाकर अभिनंदन किया मुंबई से आई आराधक बहनों का भी सम्मान किया दोपहर को श्री संघ की भोजन प्रसादी हुई जिसके लाभार्थी जीतेंद कुमार शांतिलाल शाह परिवार थे इस अवसर पर श्वेतांबर मूर्ति पूजक जैन संघ के अध्यक्ष गिरीश लालका सचिव रोहित मोमाया कोषाध्यक्ष अशोक जैन सह सचिव गौतम गोसर संरक्षक दीपक लालका अंबालाल शाह लहरचंद मोमाया गुलाब खोना विजय जैन डा किंशुक लालका गिरीश नागड़ा परेश सेठिया सुरेश बागरेचा दीपक जैन अभय जैन चंद्रकुमार बागरेचा प्रेम नागड़ा पवन शाह खुश शाह पंकज शाह सहित आदिनाथ महिला मंडल प्रेरणा बहु मंडल के सदस्य मौजूद थे






