
सेंधवा। पर्यूषण पर्व के 8 दिन पूर्ण होने पर आज जैन स्थानक में समाज जनों द्वारा सामूहिक क्षमायाचना की गई, क्षमापना के अवसर पर सभी समाज जनों ने गतवर्ष मैं जाने अनजाने में हुई गलतियों के लिए एक दूसरे से क्षमा याचना की।
वर्धमान स्थानकवासी संघ के अध्यक्ष अशोक सकलेचा ने बताया कि पर्यूषण पर्व के गत आठ दिनों में श्रावक श्राविकाए धर्म आराधना कर अपनी आत्मा के कल्याण के लिए प्रयासरत रहे, लगातार आठ दिन तक प्रतिदिन प्रवचन दोपहर में धार्मिक परीक्षाएं एवं संध्या में प्रतिक्रमण में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे और धर्म आराधना की। विशेष बात यह रही की पर्यूषण पर्व में समाज के अनेक बालको एवं बालिकाओं ने भी अनेक छोटे-बड़े नियमों का पालन कर तपस्या की । श्री संघ द्वारा चातुर्मास काल के 50 दिनों में जिन बालक बालिकाओं द्वारा गुरु भगवंतो के लगातार दर्शन किए, अनेक नियमों का पालन किया और शास्त्र याद किया उन्हें भी प्रोत्साहन हेतु पुरस्कृत किया गया। चातुर्मास में इस अवसर पर 8 दिनों में बड़ी संख्या में तप आराधना हुई।
आज केवल गर्म जल पर आधारित 31 उपवास के पच्खान नीताबेन खोना ने लिए, 11 उपवास के भूषण जैन, नीता जैन ने लिए एवं 10 उपवास के पच्खान दीपाली जैन ने लिए साथ ही 9 उपवास के पच्खान साधना नहाटा ने लिए ।
इसके पश्चात मंदिर जी से शोभायात्रा जैन स्थानक में आई इस अवसर पर पूज्य सुव्रता जी महाराज साहब ने फरमाया कि क्षमा याचना के इस महापर्व पर हमें एक दूसरे की गलतियों को क्षमा करके अपने जीवन को आगे बढ़ाना है , तभी हमारा यह पर्व मनाना सार्थक हो पाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शक्ल जैन समाज के सदस्य उपस्थित थे ।



