कृषि , रेल और खेल जैसे मुद्दों पर छात्रों ने बताई देश की सोच
_स्वर्गीय दादा निर्भय सिंह पटेल की स्मृति में वाद विवाद प्रतियोगिता का शुभारंभ_

कृषि , रेल और खेल जैसे मुद्दों पर छात्रों ने बताई देश की सोच
_स्वर्गीय दादा निर्भय सिंह पटेल की स्मृति में वाद विवाद प्रतियोगिता का शुभारंभ_
इंदौर ।स्व. दादा निर्भयसिंह पटेल स्मृति विचार मंच समिति द्वारा आयोजित जिला स्तरीय अंतरविद्यालयीन भारतीय मंत्री स्तरीय प्रतिभागिता ,( वाद विवाद ) का शुभारंभ जाल सभागृह, इंदौर में हुआ। यह प्रतियोगिता पूर्व मंत्री स्व. दादा निर्भयसिंह पटेल की पुण्यतिथि पर आयोजित की जा रही है।
समिति के संयोजक विधायक मनोज पटेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, वक्तृत्व कौशल और संसदीय व्यवस्था की गहरी समझ विकसित करना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों देपालपुर के जनपद अध्यक्ष गुमान सिंह पवार ,भाजपा के जिला मंत्री श्री सत्यनारायण पटेल, मंडल अध्यक्ष देवकरण दरबार, सोहन पटेल , सुनील जाधव, पार्षद सोनाली मुकेश धारकर, जितेंद्र रघुवंशी की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती प्रीति सिंह hod स्कूल ऑफ़ कॉमर्स डी.ए.वी.वी. ने की । अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ युवाओं को न केवल राजनीति और समाज के प्रति जागरूक करती हैं बल्कि उनमें आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता भी बढ़ाती हैं।
पहले दिन कृषि मंत्रालय, खेल और रेल मंत्रालय विषयों पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने कृषि उत्पादन क्षमता बढ़ाने के उपाय, , रेलवे के आधुनिकीकरण और भविष्य की योजनाओं पर प्रभावशाली वक्तव्य दिए। छात्रों ने न केवल वर्तमान नीतियों का विश्लेषण किया बल्कि सुधारात्मक सुझाव भी प्रस्तुत किए।
निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन को सृजनात्मक, तार्किक और उपयोगी बताया और कहा कि आने वाले वर्षों में ये विद्यार्थी समाज के मजबूत नेतृत्वकर्ता साबित होंगे। दूसरे दिन भी कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बीच इन्हीं मुद्दों पर वाद विवाद प्रतियोगिता होगी। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जनसंसार के यूट्यूब चैनल पर भी हो रहा है।