
वीर बलिदानी खाज्या नायक स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में प्राचार्य डॉ. एम. एल. अवाया के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के नवीन पंजीकृत स्वयंसेवकों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के पूर्व व वर्तमान स्वयंसेवकों ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों के समक्ष अपने अनुभव साझा किए। मुख्य वक्ता प्रो. अरुण सेनानी ने स्वयंसेवकों को जागरूक, जिम्मेदार और समाज व कॉलेज कैंपस की स्वच्छता के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजेश नावडे ने कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का साधन है और इसके माध्यम से प्राप्त बी तथा सी प्रमाणपत्र आगे की पढ़ाई में उपयोगी साबित होते हैं। प्रो. सायसिंग अवास्या ने एनएसएस के ध्येय वाक्य “Not Me But You” की व्याख्या करते हुए कहा कि यह सेवा और परोपकार की भावना का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि एनएसएस से जुड़कर विद्यार्थी अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व गुणों का विकास कर समाज सेवा व राष्ट्र सेवा में योगदान कर सकते हैं। इस अवसर पर स्वयंसेवक अक्षय अखाड़े, मुकेश सेनानी, पंकज सोलंकी, अर्जुन डुडवे, आकाश चौहान और पूजा आर्य ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक कुंदन चौहान ने किया और जानकारी कार्यक्रम अधिकारी ने प्रदान की।