सेंधवा: पर्युषण पर्व के तृतीय दिन श्वेतांबर जैन समाज में हुआ धार्मिक आयोजन, कल्पसूत्र का वरघोड़ा निकाला

सेंधवा: श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ सेंधवा द्वारा पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के तृतीय दिन विभिन्न गतिविधि सम्पन हुई आज शुक्रवार को सुबह 7 30 बजे से सभी समाजजनों ने मंदिर जी में भक्तांबर पाठ पक्षाल ओर पूजा की
मीडिया प्रभारी निलेश जैन ने बताया कि आज सुबह व्याख्यान में पवित्र जैन ग्रंथ कल्पसूत्र ओर 5 ज्ञान की बोलिया बोली गई पवित्र ग्रंथ कल्पसूत्र को पधाराने ओर अर्पण करने की बोली प्रवीण भाई दामजीभाई मोमाया परिवार ने ली 11 बजे कल्पसूत्र का वरघोड़ा निकाला गया जो प्रताबगंज होते एबी रोड होते श्याम बाजार स्थित रोहित मोमाया के निवास स्थान पर गया जहा 0 समाजजनों ने ज्ञान के खमासने और चेत्य वंदन किया दोपहर को आनंदजी भाई जेठाभाई लालका परिवार द्वारा बडी पूजा मंदिर जी में संपन्न हुई शाम को। समाज की महिलाओं और पुरषों का प्रतिक्रमण आराधना भवन में हुवा रात को मंदिर जी में प्रभु भक्ति संपन्न हुई रात 9 बजे आराधना भवन में पोथी का रात्रि जागरण हुवा
आज इस अवसर पर श्वेतांबर मूर्ति पूजक जैन संघ सेंधवा के अध्यक्ष गिरीश लालका सचिव रोहित मोमाया कोषाध्यक्ष अशोक जैन संरक्षक अंबालाल शाह दीपक लालका लहरचंद मोमाया गुलाब खोना विजय जैन चंद्रप्रकाश बागरेचा राजेंद्र मोमाया सुरेश बागरेचा डॉ किन्शुक लालका दिनेश मोमाया दीपक गोसर गिरीश नागड़ा परेश सेठिया गौतम गोसर पवन शाह प्रेम जैन अभय जैन भरत नागड़ा हिरेन नागडा सहित आदिनाथ महिला मंडल ओर प्रेणना बहु मंडल के सदस्य उपस्थित थे