सिवनी: राज्यपाल पटेल पहुंचे थांवरझोड़ी, ग्रामवासियों को दिलाया नशामुक्ति का संकल्प
ग्राम परिचय कार्यक्रम में योजनाओं का वितरण, सिकल सेल जागरूकता और महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर

सिवनी जिले के कुरई विकासखण्ड के ग्राम थांवरझोड़ी में गुरुवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल पहुंचे। ग्राम परिचय कार्यक्रम में भाग लेते हुए उन्होंने नशा मुक्ति, सिकल सेल जागरूकता और महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। इस दौरान ‘पेसा पंचायत’ में ग्रामवासियों को नशामुक्ति का संकल्प भी दिलाया गया।
सिवनी जिले के कुरई विकासखण्ड के ग्राम थांवरझोड़ी में गुरुवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल ग्राम परिचय कार्यक्रम में शामिल हुए। ग्रामवासियों ने पारंपरिक कलश यात्रा और गोंडी नृत्य से राज्यपाल का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरित किए। ग्रामीणों को जाति प्रमाण पत्र, आजीविका मिशन की बहनों को कैश क्रेडिट लिंक योजना का चेक और विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल प्रदान की गई।
सरकारी योजनाओं का उल्लेख
राज्यपाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं चला रही हैं। उन्होंने आयुष्मान भारत को गरीब परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा कवच और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाने वाला कदम बताया। आजीविका मिशन से जुड़ी बहनों को उन्होंने आर्थिक स्वावलंबन का प्रतीक बताया। साथ ही प्रधानमंत्री जन मन और धरती आबा योजनाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और आजीविका संवर्धन की दिशा में क्रांतिकारी पहल कहा।
‘पेसा’ पंचायत और नशामुक्ति संकल्प
थांवरझोड़ी ग्राम में परंपरागत खाट बैठक के तहत ‘पेसा’ पंचायत आयोजित हुई। राज्यपाल ने ग्रामवासियों को नशामुक्ति का संकल्प दिलाते हुए कहा कि नशा व्यक्ति और परिवार दोनों को बर्बाद करता है। पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नशा करने वालों पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा, जिसे ग्राम विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा।
सिकल सेल जागरूकता पर जोर
राज्यपाल ने सिकल सेल रोग को गंभीर वंशानुगत बीमारी बताते हुए विवाह से पूर्व जेनेटिक कार्ड मिलान की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को सिकल सेल मुक्त बनाने में सभी की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। इसके लिए जागरूकता शिविरों और परीक्षण कार्यक्रमों में अधिक से अधिक ग्रामीणों को शामिल होना चाहिए।
महिला सशक्तिकरण की पहल की सराहना
सिवनी जिला प्रशासन के नवाचार “मिशन जीवन पर्यंत” के अंतर्गत नाटक प्रस्तुति देखकर राज्यपाल ने इसे महिला सशक्तिकरण का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने उन्हें मोगली की पेंटिंग स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंट की। आभार प्रदर्शन सीईओ जिला पंचायत नवजीवन विजय ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मालती डेहरिया, विधायक सिवनी दिनेश राय, मीना बिसेन, कलेक्टर संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।



