इंदौर

शनि अमावस्या पर गजासीन धाम में महाआरती

गजासीन धाम

शनि अमावस्या पर गजासीन धाम में महाआरती

इंदौर । भाद्रपद मास की भादो अमावस्या 23 अगस्त को मनाई जायेगी, अमावस्या जब शनिवार को आती है तो इसे शनि अमावस्या कहा जाता है । इसके साथ ही त्रिवेणी संगम भी इसी दिन बनने जा रहा है,
शनि अमावस्या, कुशग्रहणी अमावस्या और पोला अमावस्या के त्रिवेणी संगम पर उषा नगर एक्सटेंशन स्थित गजासीन शनि धाम पर विशेष खप्पर महाआरती आयोजित की जा रही है ।
शनि साधक डॉ. दादू महाराज के पावन सानिध्य में प्रातः शनि देव को ताप्ती नदी के पवित्र जल से अभिषेक किया जाएगा, पश्चात अपराजिता के नीले पुष्प से प्रभु शनिदेव का श्रृंगार किया जाएगा।

रात्रि 8:30 पर सामूहिक शनि चालीसा पाठ, शनि मंत्रों का जाप होएगा तत्पश्चात विशेष खप्पर महाआरती की जाएगा साथ ही प्रसाद वितरण ही किया जाएगा।

डॉ. दादू महाराज ने बताया कि इस दिन शनि से संबंधित वस्तुएं जैसे सरसों का तेल, काले तिल, उड़द की दाल और लोहे की वस्तुएं दान करें, साथ ही, गरीबों को भोजन कराएं और उन्हें कपड़े, जूते, छाता, धन आदि का दान करें । कुष्ठ रोगियों की मदद करें। इससे शनिदेव जल्दी प्रसन्न होते है ।कुंभ, मीन और मेष राशि के जातक इस अमावस्या का जरूर लाभ प्राप्त करना चाहिए उन पर अभी साढ़े साती चल रही हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!