सेंधवा: पर्युषण पर्व की शुरुआत, जैन समाज ने भक्तांबर पाठ और पूजा-अर्चना की
सेंधवा जैन समाज में पर्युषण पर्व की शुरुआत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों और सामूहिक भक्ति से हुई। भक्तांबर पाठ, पूजा-अर्चना, प्रतिक्रमण और व्याख्यान में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।

सेंधवा श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ द्वारा पर्युषण पर्व की शुरुआत धार्मिक उत्साह के साथ हुई। मंदिर और आराधना भवन में भक्तांबर पाठ, पूजा, प्रतिक्रमण और प्रभु भक्ति जैसे आयोजन संपन्न हुए।
सेंधवा श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ द्वारा पर्युषण पर्व की शुरुआत सोमवार को हुई। सुबह 7:30 बजे मंदिर में भक्तांबर पाठ के साथ भगवान आदिनाथ, सुमतिनाथ और शांतिनाथ का पक्षाल और पूजा की गई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने प्रभु के दर्शन किए।
व्याख्यान और बड़ी पूजा
सुबह 9 बजे आराधना भवन में मुंबई के श्री आर्य रक्षित जैन तत्वज्ञान विद्यापीठ से आई बहनों ने पर्युषण पर्व का महत्व बताया। दोपहर 2:30 बजे मंदिर में बड़ी पूजा संपन्न हुई, जिसके लाभार्थी कल्याणजी जेठाभाई गोसर परिवार रहे।
प्रतिक्रमण और प्रभु भक्ति
शाम 6:30 बजे आराधना भवन में समाज की महिलाओं और पुरुषों ने प्रतिक्रमण किया। रात 8 बजे मंदिर में ढोलक की थाप पर प्रभु भक्ति हुई और सभी समाजजन ने भगवान आदिनाथ, सुमतिनाथ और शांतिनाथ की सुंदर अंगरचना के दर्शन किए।
उपवास और लक्की ड्रा
मीडिया प्रभारी निलेश जैन ने बताया कि प्रतिदिन सुबह भक्तांबर पाठ के बाद लक्की ड्रा होगा। आज नीताबेन गुलाब खोना का 23वां उपवास और करण मनीष शाह का 9वां उपवास रहा।
आगामी कार्यक्रम
गुरुवार को आराधना भवन में पवित्र जैन ग्रंथ कल्पसूत्र और पांच ज्ञान पूजन की बोलियां लगेंगी। 24 अगस्त को महावीर जयंती पर माता त्रिशला के 14 स्वप्नों की बोली होगी। 27 अगस्त को सामूहिक बड़ा प्रतिक्रमण और 28 अगस्त को शोभायात्रा, सामूहिक श्रमापना, 108 दियों की आरती और भगवान महावीर स्वामी के पारणे का जागरण होगा।
समाज के पदाधिकारी मौजूद
कार्यक्रम में संघ अध्यक्ष गिरीश लालका, सचिव रोहित मोमाया, कोषाध्यक्ष अशोक जैन, सह सचिव गौतम गोसर, संरक्षक अंबालाल शाह, दीपक लालका, लहरचंद मोमाया, गुलाब खोना, विजय जैन, सुरेश बागरेचा, गिरीश नागड़ा, पवन शाह, प्रेम जैन, जय सेठिया, खुश शाह, प्रकाश खोना, हिरेन नागड़ा सहित आदिनाथ महिला मंडल और प्रेणना बहु मंडल के सदस्य मौजूद रहे।