विविध

अग्रसैन सोशल ग्रुप द्वारा 5 सितंबर को  अग्रवाल समाज के मेघावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह 

28 वा प्रतिभा सम्मान आयोजन है एवं अभी तक गोयल परमार्थिक ट्रस्ट के   सहयोग

अग्रसैन सोशल ग्रुप द्वारा 5 सितंबर को  अग्रवाल समाज के मेघावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह 

इंदौर। अग्रसैन सोशल ग्रुप द्वारा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर अग्रवाल समाज के कक्षा पहली से कालेज तक के 100 से अधिक मेघावी छात्र छात्राओं का रजत पदक से सम्मानित किया जायेगा।
अग्रसैन सोशल ग्रुप द्वारा 5 सितंबर को  अग्रवाल समाज के मेघावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह  वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमचन्द गोयल कार्यक्रम के प्रेरणा स्त्रोत है।
ग्रुप समन्वयक राजेश गर्ग संचालक शिव जिन्दल अध्यक्ष एस आर गुप्ता सचिव राजेन्द्र गुप्ता ने बताया की यह ग्रुप का 28 वा प्रतिभा सम्मान आयोजन है एवं अभी तक गोयल परमार्थिक ट्रस्ट के   सहयोग से अभी तक 3000 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा चुका है। कार्यक्रम में विद्वान अतिथियो द्वारा विद्यार्थियों को उनके केरियर सम्बंधित उचित मार्गदर्शन भी दिया जावेगा। शिक्षक दिवस के अवसर पर विशिष्ठ सेवाओ के लिये 5 शिक्षकों को भी कार्यक्रम में शाल श्रीफल एव्म स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जावेगा।
कार्यक्रम प्रभारी शशि गर्ग , प्राची गर्ग गोविन्द सिंघल ,श्याम अग्रवाल ,ने बताया की पहली से पांचवी में 95 छठी से दसवीं 90 ग्यारवी  से कॉलेज में 80 परसेंट या अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी 27 अगस्त तक  आवेदन कर सकते हैं। हर कक्षा से 8 टॉपर विद्यार्थियों को चयनित कर सम्मानित किया जावेगा। हर कक्षा के सबसे अधिक  अंक लाने वाले  को अलग से गोल्डन अग्रसेन अवार्ड प्रदान किया जावेगा। आवेदन फॉर्म ग्रुप कार्यालय 85 हुकुमचंद मार्ग  रंग महल पर शाम 5 से रात्रि 8 बजे तक उपलब्ध है। खेल आदि के क्षेत्र में विशिष्ठ उपलब्धियों के लिये भी चयनित उम्मीदवारों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया जावेगा। कार्यक्रम का संचालन विनोद गोयल ने किया आभार राजकुमार ने माना

कार्यक्रम सम्बन्धी किसी भी जानकारी के लिए शशि गर्ग से 9303230264 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!