बड़वाह। अखिल भारतीय रेडीयो श्रोता सम्मेलन….उत्तर प्रदेश में नगर के रेडियो प्रेमी प्रवीण श्रीमाली होंगे शामिल

कपिल वर्मा बड़वाह। आकाशवाणी के रेडियो श्रोता प्रति वर्ष 20 अगस्त को किसी न किसी राज्य में रेडियो श्रोता दिवस मनाते हैं। इसी तारतम्य में इस वर्ष का अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मेलन 24 अगस्त को उत्तर प्रदेश के बागपत शहर में सम्पन्न होने जा रहा हैं।
मध्यप्रदेश रेडियो श्रोता कल्याण समिति के प्रवीण श्रीमाली व हुकुमचंद कटारिया ने बताया कि मप्र के बड़वाह, सनावद, देवास, शामगढ़, भोपाल, इंदौर, खण्डवा, खरगोन, रतलाम के साथ ही शहरों से श्रोताओं का एक दल 22 अगस्त को बागपत के लिए प्रस्थान करेगा।
इस वर्ष निमाड़ जिले के नेपानगर से वरिष्ठ रेडियो श्रोता सुदर्शन शाह को उद्घाटन सत्र के मुख्य आतिथ्य तथा श्रवणसिंह गिन्नारे (भोपाल) आनन्द जोशी (खंडवा) को विशिष्ट अतिथि का अवसर प्राप्त हुआ हैं।
मार्गदर्शक मंडल में प्रवीण श्रीमाली, हुकुमचंद कटारिया, बाबुलाल चौधरी, शेख मूसा, विजय सोनी,दिलीप मालाकार, योगेश गुजराती, पप्पू सेन, दुर्गाप्रसाद सैनी, बलवंत वर्मा, रामलाल चन्द्रवंशी को शामिल किया गया हैं।
सम्मेलन में श्रोता परिचय, स्मृति चिन्ह, विशिष्ट पुरुस्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि सम्पन्न होंगे। इस अवसर पर कपिल तिवारी, पुष्पेंद्र रावल, शिवराज वर्मा, पिंटू सेन, अशोक वर्मा, राजकुमार बोड़ाना, किशोर सांवले, कालूसिंह बड़ोले, नन्दराम मंसारे, हरिनिवास खेड़े, केपीएस चौहान ने सभी श्रोताओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं