सेंधवा में 20 अगस्त को चार घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी, इंडस्ट्रियल व रिहायशी क्षेत्र प्रभावित

सेंधवा। 20 अगस्त 2025, बुधवार को 33 केवी इंडस्ट्रियल फीडर पर आवश्यक रखरखाव कार्य किया जाएगा। इस कारण जैन पाइप उपकेंद्र से संचालित 11 केवी ड्रीमलैंड एवं इंडस्ट्रियल फीडर बंद रहेंगे। निर्धारित कार्य के चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सेंधवा शहर के कई हिस्सों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस दौरान पटेल कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, ड्रीमलैंड कॉलोनी, एडवांटेज कॉलोनी, अग्रवाल पेट्रोल पंप, सहारा सिटी और इंडस्ट्रियल क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी। वहीं, समृद्धि कॉटन, शुभम इंडस्ट्री, कुश ट्रेडिंग, मारुति शोरूम, देवदर्शन कॉलोनी, नारायणदास अस्पताल, अग्रवाल मिडवे, विद्याकुंज स्कूल, मल्हार व्हील, जीर्ण माता मंदिर और सार्थक इंडस्ट्री की विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित होगी।
विद्युत विभाग ने नागरिकों और उद्यमियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय में आवश्यक तैयारियां कर लें और असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक इंतजाम करें।