इंदौर
माटी के गणेश जी मूर्ति निर्माण कार्यशाला का आयोजन
जल एवं तालाब संरक्षण समिति और लायंस क्लब ऑफ इंदौर

इंदौर। सृजन से विसर्जन अभियान के अंतर्गत जल एवं तालाब संरक्षण समिति और लायंस क्लब ऑफ इंदौर उड़ान के द्वारा इंदौर। शासकीय उत्कर्ष कन्या छात्रावास, ओल्ड जीडीसी कॉलेज कैंपस में माटी के गणेश जी मूर्ति निर्माण कार्यशाला का आयोजन हुआ। बिंदु मेहता द्वारा मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण लगभग 50 छात्राओं को दिया गया ।प्रशिक्षण के दौरान मेघा बर्वे जी द्वारा मिट्टी की मूर्ति की स्थापना और विसर्जन विधि को बताया गया, जो कि पर्यावरण के अनुकूल हो।लायंस क्लब से से रीजन चेयरपर्सन श्वेता खनूजा, जोन चेयरपर्सन रेणुका चंदेल ,अध्यक्ष वत्सलाअजमेरा, सचिव जयंती अभ्यंकर, उपाध्यक्ष पल्लवी जी, क्लब चार्टर पर्सन इंदु जी भंडारी, छात्रावास की वार्डन लायन जानकी जी एवं लायन डॉक्टर सरोज उपस्थित थी।