कालानी नगर अग्रवाल समाज की महिलाओं के त्यौहारों का उद्यापन–गोयल का सम्मान
श्री अग्रवाल समाज कालानी नगर इंदौर

श्री अग्रवाल समाज कालानी नगर इंदौर
कालानी नगर अग्रवाल समाज की महिलाओं
के त्यौहारों का उद्यापन–गोयल का सम्मान
इंदौर, श्री अग्रवाल समाज कालानी नगर द्वारा भादौ मास के विभिन्न त्यौहारों का उद्यापन समारोह संस्था के संरक्षक एवं समाजसेवी जगदीश गोयल बाबाश्री के आतिथ्य में आयोजित किया गया। संगठन के अध्यक्ष सत्यनारायण गर्ग एवं सचिव अनुग्रह अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर उद्यापन में शामिल महिलाओं को वर्षाकाल में हर आंगन एक वृक्ष लगाने का संकल्प दिलाया गया। उद्यापन समारोह में महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के गेम्स खेलकर अनेक पुरस्कार भी जीते। अतिथियों ने विजेता महिलाओं को पुरस्कृत और सम्मानित किया। संरक्षक एवं मुख्य अतिथि जगदीश गोयल को अग्रवाल केन्द्रीय समिति में सर्वसम्मति से संयोजक चुने जाने पर संगठन के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। श्रीमती भारती अग्रवाल द्वारा बनाया गया उनका हस्तनिर्मित रेखाचित्र भी भेंट किया गया।