सेंधवाबड़वानीमुख्य खबरे
राजपुर; तेंदुए के हमले से मासूम की मौत, विधायक बरडे पहुंचे गांव, परिजन को दी सांत्वना

राजपुर। रमन बोरखड़े। पलसूद मंडल के ग्राम पंचायत इंद्रपुर में रविवार को घटी हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। यहां 8 वर्षीय बालक सुभाष पिता मांगीलाल भाभर पर तेंदुए ने हमला कर उसे अपना शिकार बना लिया, जिससे मासूम की असमय मृत्यु हो गई।
सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक श्याम बरडे तुरंत इंद्रपुर पहुंचे। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से चर्चा कर ड्रोन कैमरे से सर्च अभियान चलाने और पिंजरे लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद विधायक ने ग्रामीणों से संवाद किया और दिवंगत बालक के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ईश्वर सुभाष की आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दे।