
सेंधवा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेंधवा -विद्यालय में एक दिवसीय विभाग स्तरीय खो -खो प्रतियोगिता का रविवार को सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में पानसेमल, बड़वानी, सेंधवा, राजपुर, निवाली व बमनाला से
बाल ,किशोर व तरुण वर्ग के भैया एवं बहिनो के 32 दलों के 500 खिलाड़ियों ने सहभागिता निभाई।
कब्बडी बाल वर्ग भैया में सेंधवा विजेता व पानसेमल उपविजेता रही व बहिनो में तिलकपथ खरगोन विजेता व बमनाल उपविजेता रही
किशोर वर्ग से भैया में सेंधवा विजेता रही व पानसेमल उपविजेता रही व बहिनो में सेंधवा विजेता व पानसेमल उपविजेता रही
तरुण वर्ग भैया में सेंधवा विजेता व राजपुर उपविजेता रही
इसी कड़ी में खो-खो प्रतियोगिता में बाल वर्ग भैयाओं में सेंधवा विजेता व पानसेमल उपविजेता रही वही बहिनो में सेंधवा विजेता व निवाली उपविजेता रही
किशोर वर्ग में भैयाओं में सेंधवा विजेता व बमनाला उपविजेता रही वही बहिनो में सेंधवा विजेता व राजपूर उपविजेता रही इसी कड़ी में
तरुण वर्ग सेंधवा में भैयाओं की टीम निर्विरोध विजेता रही
प्रतियोगिता के समापन पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विवेकानंद शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ.गिरीशजी कानूनगों ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है इससे हमारा शारिरिक व मानसिक विकास तीव्र गति से होता है|
वही मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अजयजी यादव द्वारा कहा गया कि खेल हमे अनुशासन की भावना सिखाता है।
विशेष अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकासजी आर्य द्वारा भी सभी को संबोधित करते हुए कहा गया कि आपकी जिस विधा में रुचि जीवन मे आपके लिए वहां मार्ग है बस आपको रुचि के साथ उस पथ पर अग्रसर रहना होगा|
प्रातः 10 बजे से शुरू हुई स्पर्धा का 4 बजे समापन हुआ समापन के अवसर पर खरगोन विभाग समन्वयक श्री महादेव यादव, कब्बडी प्रबंधक श्री मोहनजी जोशी,
खो-खो प्रबंधक श्री भीमरावजी नरगावे,
कबड्डी संयोजक कालूरामजी पथरोड़, खो-खो संयोजक श्री लोकेश जी गुप्ता,कबड्डी प्रभारी कमलेशजी धनगर,खो-खो प्रभारी श्री सचिनजी चौबे, विवेकानंद शिक्षा समिती की उपाध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा, सदस्य
श्रीमान सुरेशजी कुशवाह ,श्री राधेश्यामजी शर्मा, श्री रमेशजी आर्य, श्री किरणजी कुमार नाइक एवं दीदी आचार्य उपस्थित रहे|💐💐💐💐💐💐💐💐