
सेंधवा। लायंस कान्वेंट स्कूल सेंधवा के होनहार खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत, लगन और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और शहर का गौरव बढ़ाया।
भोपाल के ओरिएंटल स्कूल में आयोजित सीबीएसई स्कूलों की अंडर 17 वर्ष बालिका वर्ग की व्हालीबाॅल क्लस्टर में मध्य प्रदेश की सीबीएसई स्कूलों की नामी 20 टीमों ने हिस्सा लिया था। लायंस स्कूल की पलक मराठे,आयेशा भुट्टो,अनाया शेख, फिरदोस मंसुरी,रोशनी जाधव,रमीशा मंसुरी,तमन्ना तिवारी ने पूरे उत्साह और जोश के साथ मैदान में दमदार प्रदर्शन कर टीम भावना एवं अनुशासन का परिचय देते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया।
खिलाड़ियों की इस सफलता पर लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ.अतुल पटेल ने टीम के खिलाड़ियों, कोच और मार्गदर्शन देने वाले शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह सफलता इन खिलाड़ियों की मेहनत और संघर्ष का परिणाम है। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि संपूर्ण बड़वानी जिले के लिए गर्व का क्षण है। यह पहली बार है जब बड़वानी जिले की टीम अंतिम चार में पहुँची है।हमें विश्वास है कि भविष्य में भी हमारे खिलाड़ी इसी प्रकार का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य आशुवेन्द्र सिंह राजपूत एवं समस्त शिक्षक स्टाफ ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए इन खिलाड़ियों के बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।