
सेंधवा। राष्ट्रीय संगठन लघु उद्योग भारती की सेंधवा इकाई का गठन 15 अगस्त को लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मिश्रा जी के आथित्य में संपन्न हुआ लघु उद्योग भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी हुई संस्था है और उन्हीं की प्रेरणा पर यह उद्योग हित के लिए काम करती है उद्योगों को जो भी समस्याएं होती है या उद्योग के प्रणाली में जो भी खामियां रहती है वह उद्यमियों से बात करके उन्हें सरकार तक पहुंच कर सरकार के द्वारा उसका निराकरण करवाती है यह एकमात्र राष्ट्रीय संगठन है जो उद्योग हित के लिए काम करता है इसकी कल सेंधवा इकाई का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष सुरेश बागरेचा सचिव अंकित अग्रवाल उपाध्यक्ष पपिश गर्ग कोषाध्यक्ष कमलाकर सोनी सहसचिव शरद गोयल को सर्वसम्मति से चुना गया। अंकित अग्रवाल ने सेंधवा में उद्योगों की जो समस्या है उन्हें प्रदेश अध्यक्ष से अवगत कराया और सेंधवा से जो उद्योग बाहर गए हैं उन्हें वापस लाने के लिए जो भी सरकार द्वारा खामियां है उसे पूरा करने की बात रखी तब प्रदेश अध्यक्ष जी ने आश्वासन दिया कि सेंधवा जिस तरह पहले एशिया की बड़ी मंडी हुआ करता था वैसा ही हम प्रयास करेंगे कि सेंधवा में उद्योग जगत फिर से जिंदा हो और एशिया में फिर से इसका बड़ा नाम हो। नवनिर्वाचित सेंधवा इकाई के अध्यक्ष सुरेश बागरेचा ने भी उद्योगों की समस्या प्रदेश अध्यक्ष के सामने रखी।
इस कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के प्रदेश समिति के शिव नारायण शर्मा और सीमा मिश्रा भी उपस्थित रहे।संचालन अंकित अग्रवाल ने किया और आभार कमलाकर सोनी द्वारा किया गया