
सेंधवा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेंधवा में रविवार को एक दिवसीय विभाग स्तरीय खो-खो और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में पानसेमल, बड़वानी, सेंधवा, राजपुर, निवाली और बमनाला से आए बाल, किशोर और तरुण वर्ग के भैया एवं बहनों की 32 टीमों के करीब 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
👉 कबड्डी प्रतियोगिता में बाल वर्ग भैया में सेंधवा विजेता व पानसेमल उपविजेता रही, वहीं बहनों में तिलकपथ खरगोन विजेता और बमनाला उपविजेता रहीं।
👉 किशोर वर्ग में भैया व बहनों दोनों में सेंधवा विजेता और पानसेमल उपविजेता रही।
👉 तरुण वर्ग भैया में सेंधवा विजेता व राजपुर उपविजेता रही।
👉 खो-खो प्रतियोगिता में बाल वर्ग भैयाओं में सेंधवा विजेता व पानसेमल उपविजेता रही, वहीं बहनों में सेंधवा विजेता और निवाली उपविजेता रहीं।
👉 किशोर वर्ग भैयाओं में सेंधवा विजेता व बमनाला उपविजेता रही, जबकि बहनों में सेंधवा विजेता और राजपुर उपविजेता रही।
👉 तरुण वर्ग भैयाओं की टीम सेंधवा से निर्विरोध विजेता रही।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विवेकानंद शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. गिरीशजी कानूनगो ने कहा कि खेल स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी हैं और इससे शारीरिक व मानसिक विकास तीव्र गति से होता है। मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अजयजी यादव ने कहा कि खेल हमें अनुशासन की शिक्षा देते हैं। विशेष अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकासजी आर्य ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिस विधा में रुचि हो, उसी पथ पर आगे बढ़कर सफलता प्राप्त की जा सकती है।
सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुई प्रतियोगिता का समापन शाम 4 बजे हुआ। समापन समारोह में खरगोन विभाग समन्वयक महादेव यादव, कबड्डी प्रबंधक मोहनजी जोशी, खो-खो प्रबंधक भीमरावजी नरगावे, कबड्डी संयोजक कालूरामजी पथरोड़, खो-खो संयोजक लोकेशजी गुप्ता, कबड्डी प्रभारी कमलेशजी धनगर, खो-खो प्रभारी सचिनजी चौबे, विवेकानंद शिक्षा समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा, सदस्य सुरेशजी कुशवाह, राधेश्यामजी शर्मा, रमेशजी आर्य, किरणजी कुमार नाइक एवं दीदी आचार्य उपस्थित रहे।