सेंधवा। नगर की सबरंग संस्था द्वारा निवाली रोड स्थित रौनक मैरिज हॉल में भव्य संगीत संध्या एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजन से हुई। मुंबई की गायिका मेघा चौहान ने भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित गीत “बड़ा नटखट है” प्रस्तुत कर समा बांध दिया। वहीं इंदौर के आफताब कुरैशी ने “कोई जब राह न पाए”, सेंधवा के राहुल शर्मा ने “तुमने मुझे देखा” जैसे गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बारिश के बावजूद देर रात तक रसिक श्रोता सुरों की लहरियों में डूबे रहे।
कार्यक्रम के दौरान संचालक अनीश शेख़ और राधेश्याम शर्मा ने श्रोताओं से क्विज प्रतियोगिता कर पुरस्कार भी वितरित किए। इस मौके पर गिरीश दर्शे, पूनम माली, भरत बुद्धदेव, शिक्षिका भारती बर्डे, व्याख्याता के.एल. साहू, समाजसेविका निर्मल वर्मा सहित टॉपर छात्राओं का सम्मान किया गया। आयोजन में मीरा नवराय, कमल शिंदे, मनोज पालीवाल, भगवान गायकवाड़ और सुपडु जाधव का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में बाल कलाकार दिव्या और ध्रुव ने भी मधुर गीत प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं