सेंधवा। लंदन किड्स इंटरनेशनल प्रीस्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे–मुन्ने बच्चों ने राधा–कृष्ण की वेशभूषा धारण कर सभी का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत “मैया यशोदा” और “जागो रे कृष्ण कन्हैया” जैसे भजन एवं नृत्य ने कार्यक्रम को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता और भजन–कीर्तन ने माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। विद्यालय की प्राचार्या ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति आस्था को मजबूत करते हैं। इस मौके पर प्रीस्कूल की शिक्षिकाओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।