
केंद्रीय संचार ब्यूरो इंदौर
सीजीओ भवन इंदौर में पीएमजी श्रीमती अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण
इंदौर।. 79 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर केंद्रीय सरकारी कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति इंदौर के तत्वाधान में सीजीओ कॉम्प्लेक्स पर ध्वजारोहण *सुश्री प्रीती अग्रवाल(IPS) पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर एवं वाइस चेयरमैन* केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति के द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती अग्रवाल ने देश के विकास के लिए भारत सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यक्रमों पर अपनी बात रखी। उन्होंने हरएक सरकारी अधिकारी कर्मचारी का आह्वान किया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से करें। कार्यक्रम का संचालन दिलीप सिंह परमार केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रमुख व संयुक्त सचिव द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को नारकोटिक्स दल के वरिष्ठ अधिकारी अवधिया के नेतृत्व में पुलीस अधिकारियों ने सलामी दी। इस अवसर पर समिति के संयुक्त सचिव अशोक मीणा, अजय बाफना , एक्जीक्युटिव मेम्बर सहायक अभियंता केंद्रीय लोक निर्माण विभाग हेमंत सिंह चौहान, दास सहित बड़ी संख्या मे केन्द्रीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।