
सेंधवा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अग्रवाल समाज महिला मंडल ने सिविल अस्पताल पहुंचकर मरीजों के साथ देशभक्ति का उत्सव मनाया। मंडल की अध्यक्ष ज्योत्सना अग्रवाल ने बताया कि इस विशेष दिन पर मरीजों के बीच रहकर उन्हें राष्ट्रीय ध्वज का महत्व, ध्वजारोहण का अर्थ और नागरिकता की आचार संहिता का संदेश दिया गया। महिलाओं ने मरीजों के साथ तिरंगा लेकर फोटो खिंचवाए और राष्ट्र की एकता, सुरक्षा व समर्पण की शपथ लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूध, फल, बिस्किट और कपड़े वितरित किए गए। इस अवसर पर सचिन रानी मंगल, परामर्शदाता किरण तायल, मीना चोमूवाला, सदस्य संगीता मित्तल, संतोष चोमूवाला, रजनी तायल, विनीता अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, मीना गर्ग और बहू-बेटी मंडल की प्रभारी तृप्ति मित्तल तथा वर्षा मंगल मौजूद रहीं