सेंधवा

एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज सेंधवा में ध्वजारोहण, देशभक्ति के रंग में रंगा माहौल

सेंधवा; एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज सेंधवा वेलफेयर सोसाइटी सेमलिया के सदस्यों ने आज आजादी के महापर्व 79 वे स्वतंत्रता दिवस पर एसोसिएशन कैंपस में ध्वजारोहण कार्यक्रम।का।आयोजन किया , ध्वजारोहण एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश बागरेचा ने किया , सभी औद्योगित इकाइयों के प्रतिनिधियों ने राष्ट्र प्रेम से अभिभूत हो अपने अपने वक्तव्य एवं बधाई संदेश से वातावरण को।देश।प्रेम के इत्र से महका दिया , इस अवसर पर गोपाल गोयल,कमलाकर सोनी , आनंदमनोहर तायल ,हरपालसिंह छाबड़ा , बबलू शर्मा, मुकेश जोधावत,नितेश गोयल , शगुन गोयल , बारूभाई गोयल, मैनेजमेंट स्टाफ एवं अन्य उपस्थित रहे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button