सेंधवामुख्य खबरे

सेंधवा। नेहरू स्मृति हायर सेकंडरी और विवेकानंद महाविद्यालय; विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समा

79 वे स्वतंत्रता दिवस महोत्सव के तहत देश भक्ति गीतों पर विद्यार्थियों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां 

सेंधवा। शिक्षा प्रसारक समिति द्वारा संचालित नेहरू स्मृति हायर सेकंडरी हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल, स्वामी विवेकानन्द शिक्षा महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस बड़े उल्लास से मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह एवं जोशो, खरोश के साथ कई आकर्षक प्रस्तुतियां दी जिसमें, ऑपरेशन सिंदूर, पुलमावा अटैक, योगा महत्व, स्काउट/पैरामिड प्रदर्शन तथा म्यूजिकल पी.टी. प्रदर्शन प्रमुख रहा।

15 sp 2

संस्था उपाध्यक्ष रविंद्रसिंह मंडलोई द्वारा ध्वजारोहण किया गया, उसके पश्चात् उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि यह दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के द्वारा दिए गए बलिदानों को याद करने का है। उन्होंने बच्चों से कहा आज के इस दिन की सार्थकता इसमे है जब आप यह संकल्प ले कि हम अपनी स्वतंत्रता का सम्मान करेंगे, खूब पढ़ाई करेंगे, बड़े सपने देखेंगे और दृढ संकल्प एवं परिश्रम से उन्हें पूरा कर भारत को गौरवान्वित करेंगे।
कार्यक्रम में समस्त पदाधिकारी सहित अन्य सदस्यों, प्राचार्यों एवं स्टॉफ ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी

5df64c17 1be8 4b17 8f7f 827cb8535515

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button