
सेंधवा। स्थानीय नया चारण मोहल्ले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल के नगरमंत्री नंदा गुर्जर, उमेश साहनी, विजय चौधरी, सुनीता चौहान, राजा राम नंदवाल, अशोक चौहान, अक्षय पंवार, हर्ष गुर्जर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाया और देशभक्ति के नारे लगाए। कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और तिरंगे के सम्मान का संदेश दिया।